![]() |
क्यों तोड़े तूने वादे............
बस.... इतना बता दे ........
क्यों तोड़े तूने वादे............
बस.... इतना बता दे .........
क्या मेरा दिल, दिल ना था .
बस.... इतना बता दे .........
क्या मेरा दिल, दिल ना था .
तेरे प्यार के ये क़ाबिल न था.
ना करता तुझे प्यार कभी,
जो मैं जानता तेरे इरादे ............
क्यों तोड़े तूने वादे ..............
बस.... इतना बता दे...............
बस.... इतना बता दे...............
दिल में तुझे बसाया था .
तेरे प्यार में जहां भुलाया था .
क्या कमी रही थी मेरे प्यार में,
दीवाने को समझा दे ............
क्यों तोड़े तूने वादे .............
बस.... इतना बता दे ............
क्यों तूने ये ज़ख़्म दिए.
बिन तेरे हम कैसे जिएँ.
कैसे भुलाऊं उन लम्हों को,
मुझे इतना तू बतला दे.
क्यों तोड़े तूने वादे............
बस.... इतना बता दे ............
क्यों तोड़े तूने वादे ............बस.... इतना बता दे ............
नोट :- प्रिय ब्लॉग पाठकों....... ये गीत पहले भी इसी ब्लॉग पर लिखा जा चुका है. लेकिन जिस समय ये लिखा गया था उस समय शायद ही किसी ने इसे पढ़ा हो . इसीलिए एक बार फिर मैं इसे आपके सामने पेश कर रहा हूँ . उम्मीद है ये आपको ज़रूर पसंद आएगा.
मैंने इस गीत को उन दोस्तों को ध्यान में रखकर लिखा था जिनको प्यार में धोखा मिला है या उन्हें ऐसा लगता है कि उनको किसी ने प्यार में धोखा दिया है. लेकिन अगर आपके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ तो आपको इस बात के लिए बधाई. और उम्मीद करता हूँ कि आपको भी दीवानों की ऐसी मासूम शिकायतें सुनकर कुछ और याद आएगा. साथ ही इसे पढ़कर उनके दर्द का अहसास भी हो जाएगा .
aapne sahii kaha padh kar bahut achchha lagaa
ReplyDeletevery touching and honest penning
ReplyDeleteHi Virendra,
ReplyDeleteBeautifully expressed feelings.
In this selfish world what else we can expect? But still we continue to trust and love each other, without bothering what future has in store.
nice creation !
Beautifully expressed feelings.
ReplyDeleteसभ्य और शालीन प्रतिक्रियाओं का हमेशा स्वागत है। आलोचना करने का आपका अधिकार भी यहाँ सुरक्षित है। आपकी सलाह पर भी विचार किया जाएगा। इस वेबसाइट पर आपको क्या अच्छा या बुरा लगा और क्या पढ़ना चाहते हैं बता सकते हैं। इस वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए बेहिचक अपने सुझाव दे सकते हैं। आपकी अनमोल प्रतिक्रियाओं के लिए आपको अग्रिम धन्यवाद और शुभकामनाएँ।